उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मुक्ति वाले जिलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में दो, चमोली में एक, नैनीताल में तीन और पौड़ी जिले में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्ठि हुई। जबकि अन्य सभी जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे 16 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया।
जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या महज 162 रह गई है। सोमवार को राज्य में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य की विभिन्न लैब से 10 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 13 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य भर में सोमवार केा 27 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना रोधी टीके लगाए। राज्य भर में सोमवार को टीकाकरण अभियान के बावजूद टीकाकरण में तेजी नहीं आ पाई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को लेकर लाेगों में जागरुकता के लिए कई कदम उठाए गए हैं। कोराेना टीकाकरण पर भी विशेष फोकस किया गया है। विभाग की टीमों द्वारा प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर भी ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है ताकि वायरस को खत्म किया जा सके। लोगों से अपील की गई है कि वह स्वयं आगे आकर निशुल्क कोराेना टीका लगाएं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत