मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ पहुंचे। बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार केदारनाथ पहंचे हैं। हेलीपैड पर देवस्थानम बोर्ड और जिला प्रशासन समेत तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उनका केदारनाथ जाने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण इससे पहले तीन बार स्थगित हो चुका था। बता दें कि पीएम मोदी सात अक्तूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। हालांकि अभी तक उनका केदारनाथ जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन उनके केदारनाथ जाने की चर्चा जरूर है।
पीएम ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे से पूर्व सीएम के केदारनाथ जाने को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
केदारनाथ धाम में निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में सीएम ने कहा कि चारों धामों में पुर्निर्माण पर 708 करोड़ खर्च होंगे। 409 करोड़ का काम फिलहाल केदारनाथ में चल रहा है। बदरीनाथ में 245 करोड़ का काम होगा। वहीं, अन्य दोनों धामों में भी काम होंगे।
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर कहा कि प्रदेश के अंदर व्यवस्था बनाने के लिए जो जरूरी होगा वे करेंगे। हम वार्ता भी करेंगे, लेकिन वार्ता से भी बात नहीं बनी तो जो जरूरी होगा वो करेंगे। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर सीएम ने कहा कि सवाल उठाने के अलावा उन्हें कोई काम नहीं है। अगर उनके पास कोई सुझाव हो तो बताएं।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अब बिल्डिंग का लोकार्पण करने की तैयारियां हो रही है। करीब 353 करोड़ की लागत से तैयार की गई नई टर्मिनल बिल्डिंग हवाई यात्रियों को आकर्षित करेगी। इस बिल्डिंग का आठ अक्तूबर को लोकार्पण किया जा सकता है।
राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार देते हुए देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में करीब 353 करोड़ की लागत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग को तैयार किया गया है। नई टर्मिनल बिल्डिंग की खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों और पर्यटकों को राज्य की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। 150 से 1800 यात्रियों की क्षमता होने पर नई बिल्डिंग में यात्रियों का अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
फीचर कॉलम उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल के रूप में विकसित किया गया। बिल्डिंग में जांच, सुरक्षा और आगमन और प्रस्थान के अलावा अन्य सेवाएं और कार्यालय होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के लिए सात अक्तूबर की तिथि बता चुके है। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उत्तराखंड आगमन का कार्यक्रम है।
सूत्रों का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री से समय मिल गया तो इसी दिन बिल्डिंग का लोकार्पण कराया जाएगा। ऐसा नहीं होने की दशा में आठ अक्तूबर को उद्घाटन कराए जाने की उम्मीद है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कुछ औपचारिकताएं है, जिनको पूरा किया जा रहा है। जिससे निर्धारित समय पर लोकार्पण कराया जा सके।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत