उत्तराखंड आंदोलन के दौरान मुज्जफर नगर कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को लुधियाना रह रहे उत्तराखंडियों की अलग-अलग संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गढ़वाल जन कल्याण सभा, उत्तराखंड कुमाऊ विकास परिषद व अन्य संगठनों ने शहीदों को नमन किया।
गढ़वाल जन कल्याण सभा के प्रधान जर्नाधन भट्ट ने कहा कि अलग उत्तरांखड राज्य की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे आंदोलनकारियों पर मुज्जफर नगर के रामपुर तिराहा में तत्कालीन मुलायम सरकार ने गोलियां चलवा दी थी। इसमें एक दर्जन से अधिक आंदोलनकारी शहीद हुए। उन्होंने कहा कि इस गोलीकांड के बाद उत्तराखंड आंदोलन ने गति पकड़ी और शहीदों की इस शहादत के बाद आखिर राज्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तराखंडवासियों के लिए दिल झकझोरने वाली थी क्योंकि उसमें जो अमानवीय व्यवहार शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों के साथ हुआ उसे कभी भूला नहीं जा सकता।
गढ़वाल जन कल्याण सभा के संयोजक व पंजाब प्रतिनधि सभा के अध्यक्ष मनवर सिंह रावत, महासचिव विनोद रावत, जिला भाजपा सचिव नवल जैन तथा जसदेव तिवारी भाजपा मंडल प्रधान टिब्बा रोड ने उतराखंड राज्य की नींव को मजबूत करने वाले महान शहीदों की शहादत को नमन किया। इस अवसर पर बलवंत सिंह नेगी, नरेन्द्र सिंह रावत, दिगम्बर सिंह, राजमोहन सिंह, रमेश मंदोला, शूरवीर सिंह, दलजीत सिंह, कमाल राणा, झवर सिंह, लोकानंद, बिशन सिंह, राम सिंह, दर्शन लाल, रोशन लाल, जगदंबा प्रसाद, प्रमानंद, सोहन सिंह, दीपक वौडाई सहित अन्य भी उपस्थित रहे। उत्तरांचल कुमाऊं विकास परिषद ने भी अपने कार्यालय में शहीदों को नमन किया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत