कांग्रेस के महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका पूरा फोकस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान पंजाब में कांग्रेस प्रभारी पद से उन्हें हटा सकती है। हालांकि हरीश रावत अपने पद से इस्तीफा देने की बात के सवाल को टाल गए। मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस में हो रहे उथल-पुथल को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चेतावनी दी कि वो भाजपा का मुखौटा न बनें।
शुक्रवार को देहरादून में मीडिया सम्मेलन के दौरान के दौरान हरीश रावत ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। हरीश रावत ने कहा कि उनका पूरा फोकस आगामी साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर है। बता दें कि हरीश रावत इस वक्त पंजाब में कांग्रेस प्रभारी के अलावा उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस में कद्दावर नेता भी। आगामी विधानसभा चुनाव में हरीश रावत कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भी हो सकते हैं।
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसका ईमानदारी से पालन कर रहे हैं। हालांकि पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से इस्तीफे से सवाल को वो टाल गए। मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस में हो रहे भूचाल पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। रावत ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को वो चेतावनी देते हैं कि पंजाब की बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश न करें। हरीश रावत ने यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनातनी पर कहा कि समस्या का कोई न कोई समाधान निकल आएगा और दोनों नेताओं के बीच बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ी है। रावत ने अमरिंदर सिंह को आगाह किया कि वह भाजपा का मुखौटा न बनें। उन्होंने कहा कि वह कैप्टन के उस बयान से हैरान हैं जिसमें उन्होंने अपने ‘अपमान’ की बात की है । उन्होंने कहा, “अमरिंदर सिंह से उम्मीद थी कि वह चुनौतीपूर्ण समय में कांग्रेस और सोनिया जी को मजबूती देंगे।” हांलांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अमरिंदर सिंह की वापसी के लिए कोई प्रयास करेगी, रावत ने इस मसले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत