देहरादून में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहाँ
देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर बादल कुदरत अपना कहर बरपाने लगी है। देहरादून से लेकर देवप्रयाग तक जगह-जगह मलबा और कीचड़ नजर आ रहा है। कई रिहायशी इलाकों में पहाड़ से टूटकर चट्टाने लोगों के घरों पर जा गिरीं। वहीं कई दुकानें भी इस तबाही में ध्वस्त हो गई हैं।
बता दें कि सबसे बुरी हालत देहरादून शहर की है, जहां आसमान से तीन घटें तक आफत बारिश इस कदर बरसी कि घरों में पानी घुसने के साथ ही कई जगह पेड़ गिरने लगे। कई रिहायशी इलाकों में पहाड़ से टूटकर चट्टानें घरों पर जा गिरीं। संतला देवी मंदिर के आसपास के एरिया में घरों में पानी घुस गया।
आलम यह हो गया कि देहरादून के आईटी पार्क जैसे पॉश इलाके में सड़कें तालाब बन गईं। जिसके चलते वाहनों का जाम लग गया और सड़क पर वह तैरने लगीं। कई घरों के अंदर बड़े-बड़े पत्थरों के साथ मिट्टी घुस गई। राजधानी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मच गया। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एडीआरएफ के जवानों को आधी रात को बुलाना पड़ा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत