देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कई सुविधाएं मुहैया करवाई हैं. SBI ने अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाताधारकों के लिए FD सर्टिफिकेट हासिल करने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया ऑनलाइन मिलेगा FD इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
SBI के कस्टमर्स अब घर बैठे आसानी से अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ब्याज प्रमाणपत्र यानी इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग के जरिए सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना होगा, जो एक बेहद आसान तरीका है. SBI ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है. SBI ने लिखा है कि ऑनलाइन एसबीआई में लॉग इन करें और अपना जमा ब्याज प्रमाणपत्र प्राप्त करें. इसके लिए 4 सरल चरणों का पालन करें, और आपका काम हो जाएगा. अभी https://onlinesbi.com लिंक पर क्लिक करें.
SBI के ट्वीट के मुताबिक FD इंटरेस्ट सर्टिफिकेट चार आसान स्टेप्स से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए बैंक की वेबसाइट https://onlinesbi.com पर यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा. इसके बाद ये चार स्टेप्स फॉलो करने होंगे. पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में जाएं, ई-सर्विस टैब पर क्लिक करें फिर माई सर्टिफिकेट्स पर जाएं और इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट A/C पर क्लिक करें.
ये है स्टेप बाय स्टेप ।
1. SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinesbi.com पर लॉग इन करके पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में जाएं
2. इसके बाद e-service के टैब पर क्लिक करें
3. ‘My Certificates’ के टैब पर क्लिक करें
4.Interest Certificates of Deposit A/Cs पर क्लिक करके डाउनलोड करें
इस प्रोसेस के जरिए आप FD का इंटेरस्ट सर्टिफिकेट बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक की शाखा जाकर सर्टिफिकेट इश्यू करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत