काशीपुर-दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये एक
विवाहिता ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने पति सास ससुर नंनद सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम लालपुर बक्सौरा निवासी कविता पुत्री प्रसादी ने दर्ज मुकदमे में कहा उसकी शादी बीते वर्ष 10 दिसंबर 2020 को बाजपुर के ग्राम मझोली जंगल निवासी विशाल पुत्र ओमप्रकाश से हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने पांच लाख रुपये नकद, एसयूवी कार, सोने की चेन, अंगूठी समेत अन्य घरेलू सामान दान में दिया था। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुरालियों ने दहेज में 10 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक जब वह गर्भवती हो गई तब ससुरालियों ने उसे जलाकर मारने व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को गर्भपात कराने की नीयत से दवाई देने की कोशिश की। अपनी और अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की जान की खातिर वह अपने मायके चली आयी। पीड़िता के मुताबिक, बीते 21 अप्रैल 2021 को उसके मायके के प्रधान समेत कई लोग उसके ससुराल बातचीत करने गए, लेकिन उसके ससुरालियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति विशाल, ससुर ओमप्रकाश, सास ममता, ननद नैन्सी और नेहा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत