जम्मू कश्मीर पर थोड़ी ही देर में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है. प्रधानमंत्री आवास पर होने जा रही इस बैठक में 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेता शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में परिसीमन तय करने को लेकर बात हो सकती है ताकि राज्य में चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो सके. साथ ही जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है. इस बैठक में नेशनल कांफ़्रेंस से फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, बीजेपी से निर्मल सिंह, कविंद्र गुप्ता, पीपुल्स कांफ़्रेंस से मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन, CPIM के मोहम्मद युसूफ तारिगामी और जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी के नाम शामिल हैं. बैठक से पहले महबूबा मुफ़्ती कह चुकी हैं कि वो पीएम के सामने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने का मुद्दा ज़रूर उठाएंगी
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत