उत्तराखंड के राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी लगातार कोरोना काल में उत्तराखंड की मदद कर रहे हैं ऐसे में सांसद द्वारा भेजी गई मदद अब आम जनता को मिलने लगी है सांसद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी फेसबुक पर डालते हुए कहा कि’ मित्रों मेरी सांसद निधि से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का ट्रक पौड़ी मुख्यालय पहुंच चुका है। जहां से पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपद के चिकित्सालयों में इन्हें वितरित किया जाएगा।
कुछ दिन पूर्व जंबो सिलेंडर का ट्रक देहरादून पहुंचा था और विदेश के मित्रों द्वारा भेजे गए ऑक्सीमीटर नैनीताल जनपद को भेजे गए हैं। मेरा प्रयास है संपूर्ण प्रदेश के चिकित्सालय सक्षम बनें। कोरोना पीड़ितों का स्थानीय स्तर पर ही उपचार हो और आगे के लिए भी हमारे चिकित्सालय संपूर्ण चिकित्सा देने में सक्षम बनें। जैसे-जैसे हमें मित्रों द्वारा मेडिकल उपकरणों का सहयोग प्राप्त होगा, उसी क्रम में अन्य स्थानों पर उन्हें पहुंचाने का प्रयास रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत