बीते कल छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर के पास हुए नक्सली हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने जगदलपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जिन लोगों ने जान गंवाई है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले पर जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद अमित शाह ने कहा, “नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं सभी की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आज हमने इस पर बैठक की. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी. अंत में नक्सलियों के खिलाफ हमारी जीत निश्चित है.”
वहीं भूपेश बघेल ने कहा हमले में नक्सलियों को भी भारी नुक़सान हुआ है. उन्होंने कहा कि “हमें जानकारी मिली है कि नक्सलियों को चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों में घायलों और मृतकों के शवों को ले जाना पड़ा है.”
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत