1– रायपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को उनका दोस्त बताते हुये मदद के नाम धनराशि भेजने की बात कही गयी, तथा भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार करने हेतु कहा गया, शिकायतकर्ता द्वारा उसे अपना मित्र समझकर उसके द्वारा भेजी गयी विभिन्न रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया जिस कारण उनके खाते से कुल रु0 77,970/- (सतत्तर हजार नौ सौ सत्तर ) रुपये धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
2– जौलीग्रांट, देहरादून निवासी व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि उनको अज्ञात नम्बर से कॉल आया जिसने naukripro.co.in वेबसाईट पर ऑनलाईन नौकरी के लिए फार्म भरने तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रुप मे 10/- रुपये पेमेन्ट करने को कहा गया । मेरे द्वारा उन पर विश्वास करते हुये उक्त वेबसाईट पर अपना फॉर्म भरा गया तथा रु0 10/- की ऑनलाईन पेमन्ट की गयी तो उनके खाते से 4859/- रुपये कट गये, उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा Server Problem बताते हुये धनराशि वापस करने की बात कहते हुये पुनः पेमेन्ट करने को कहा गया, जिस पर पुनः कई बार प्रयास किया गया तथा OTP डाला गया तो उनके खाते से कुल 45550/- (पैंतालिस हजार पांच सौ पचास) रुपये की निकासी हो गयी । उन्हे कॉल किया गया तो उनका नम्बर पर सम्पर्क नही हो पाया, जिससे मुझे अपने साथ हुयी धोखाधड़ी का पता चला । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजेश ध्यानी के द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्काल सम्बन्धित ई-वॉलेट मर्चेन्ट Cashfree.com को मेल प्रेषित की गयी तथा वॉलेट को ब्लॉक करने, धनराशि रिफण्ड करने एवं वॉलेट के प्रयोगकर्ता का विवरण उपलब्ध कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी । cashfree द्वारा संदिग्ध के वॉलेट को ब्लॉक कर अवगत कराया गया कि उक्त धनराशि ओरियंटल बैंक में स्थानान्तरित हो गयी तथा अज्ञात कॉलर की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर गाजियाबाद उ0प्र0 का होना पाया गया । प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया ।
3– क्लेमनटाउन जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को उनका परिचित बताते हुये उन्हे 20,000/- रुपये भेजने हेतु गूगल पे का नम्बर मांगा। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त को अपना परिचित मानते हुये उन्हे अपना गूगल पे नम्बर प्रदान किया गया, इसके उपरान्त उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा गूगल पे पर भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया तो उनके खाते से रु0 20,000/- रुपये की निकासी हो गयी, शिकायतकर्ता द्वारा जब उक्त व्यक्ति से कहा गया तो उसने कहा कि यह गलती से हो गया तथा उक्त धनराशि वापस करने हेतु पुनः 20,000/- की रिक्वेस्ट भेजी गयी जिसे स्वीकार करने पर शिकायतकर्ता के खाते से पुनः 20,000/- रुपये की निकासी हो गयी इस प्रकार उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता केसाथ कुल 40,000/- (चालीस हजार) रुपये की धोखाधड़ी की गयी। । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक निर्मल भट्ट के द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्काल सम्बन्धित गेटवे एवं बैंक से पत्राचार किया गया तो ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्तो के खाते से धनराशि मुम्बई महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा के बैंक खातो मे स्थानान्तरित हुयी है तथा अज्ञात कॉलर की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर असम सर्किल का होना पाया गया । प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया ।
साईबर सुरक्षा टिप
ऑनलाईन जॉब दिलाने वाली वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त यदि आपको फोन काल / वाट्सअप के माध्यम से चयनित होने / नौकरी प्राप्त करने के लिये धनराशि की मांग की जाती है तो सतर्क हो जायें, किसी भी प्रकार की धनराशि जमा करने से पूर्व भली प्रकार जांच (भौतिक सत्यापन) अवश्य कर लें ।
कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत