Assembly Election 2021 : पश्चिम बंगाल और केरल समेत 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज (26 फरवरी) हो सकता है. दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) ने शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का ऐलान हो सकता है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस साल चुनाव होने वाले हैं.
किस राज्य में है कितनी सीटें
पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 294 सीटें हैं और तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों पर चुनाव होने हैं. केरल में विधान सभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. इसके अलावा असम में विधान सभा की 126 और पुडुचेरी में 33 सीटें हैं.
बढ़ाए जा सकते हैं मतदान केंद्र
कोरोना वायरस महामारी के बीच पहली बार इतने ज्यादा राज्यों में एक साथ चुनाव होने वाले हैं. महामारी की स्थिति को देखते हुए इन राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है. इससे पहले चुनाव आयोग ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधान सभा चुनावों का आयोजन कराया था, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी
सूत्रों के मुताबिक 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होली के बाद शुरू हो सकता है और मई के पहले हफ्ते में चुनाव के नतीजे आ सकते हैं, क्योंकि 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार, बंगाल में 7 से 8 चरण में, असम में 2 से 3 चरण में, केरल में 2 से 3 चरण में, पुडुचेरी 1 फेज में और तमिलनाडु 2 से 3 फेज में मतदान हो सकता है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत