उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी डेढ़ साल बाद आज उत्तराखंड पहुंचे। वह आज पौड़ी जिले के कोट ब्लाक स्थित अपने पैतृक गांव नकोट में कुलदेवी की पूजा करने पहुंचे । इसके बाद वह डांडा नागराजा के दर्शन करने पहुंचे। बलूनी के आगमन को देखते हुए गावं में उत्सव का माहौल छाया है ।
अब जबकि कोरोना के मद्देनजर परिस्थितियां कुछ सामान्य हो गई हैं तो राज्यसभा सदस्य बलूनी ने उत्तराखंड पहुंचने में देरी नहीं लगाई।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बलूनी ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद उत्तराखंड पहुंचने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पहले अस्वस्थता और फिर कोविड के कारण उन्हें उत्तराखंड आने में विलंब हुआ। बावजूद इसके अपने राज्य के सरोकारों और विकास के प्रति निरंतर सजग रहे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को नये आयाम देने के लिए वह लगातार प्रयास करते रहे। बलूनी ने सभी शुभचिंतकों के प्रति भी आभार जताया और कहा कि वह जल्द ही सभी से मुलाकात करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत