Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

हाईटेक तकनीक अपनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण में आएंगे अव्वल-अनिता ममगाई


महापौर ने किया नगर निगम के स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन

कूड़ा कलेक्शन में ढिलाई रोकने के लिए जीपीएस तकनीक से लैस कराए गये नगर निगम के वाहन

यूजर चार्ज प्रक्रिया को भी निगम ने बनाया आसान, ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भी हो सकेगा भुगतान

ऋषिकेश- हाइटेक तकनीक अपनाने के मामले में तमाम तरह के अभिनव प्रयोग करने के बाद अब नगर निगम ने अपने वाहनों को भी डिजिटल तकनीक से लैस कर दिया है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए यह तकलीक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

मंगलवार की दोपहर नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र स्थित बापू ग्राम कैंप कार्यालय में महापौर अनिता ममगाई ने स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक अपनाकर ही व्यवस्थाओं सुधार किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम स्टॉल कराया गया है जिससे रियल टाइम ट्रैकिंग हो जाए कि कौन सा वाहन किस वार्ड पर कौन से घर पर है।इसका कंट्रोल सेंटर नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के बापू ग्राम के कार्यालय में बनाया गया है।महापौर के अनुसार इससे हर घर कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य नगर निगम पूरा करने में कामयाब हो जाएगा। अगर किसी को कूड़ा गाड़ी ना पहुंचने की शिकायत है तो वह नगर निगम के टोल फ्री नंबर में शिकायत कर सकते हैं या मेयर हेल्पलाइन के माध्यम से भी सूचित कर सकेंगे।ऐसा करने पर तुरंत उनके घर पर गाड़ी पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि
वाहन ट्रैकिंग प्रणाली के जरिए स्वच्छ शहर सुंदर शहर का सपना साकार हो सकेगा।उसकी विशेषताओं की जानकारी देते हुए मेयर ने बताया कि इससे शहर भर में कचरा संग्रह स्थानों आवास और व्यपारिक स्थान पर कूड़ा वाहन निर्धारित समय और रूट प्लान के
साथ संचालन किए जा सकेंगे।जिससे शहरवासियों के घर घर से समय पर कूड़ा का कलेक्शन संभव हो पायेगा। उन्होंने बताया कि कूड़ा कलेशन वाहन , ट्रक और जेसीबी में रियल-टाइम ट्रैकिंग, जीपीएस और कचरा निगरानी उपकरण लगाये गये हैं।इससे रीयल-टाइम ट्रैकिंग कचरे के समय पर उठाने और शहर भर में एकत्र किए गए डिब्बों की वास्तविक स्थिति भी सुनिश्चित होगी।
महापौर ममगाई के अनुसार इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा यूजर चार्ज देना भी लोगों के लिए आसान बना दिया गया है अब वह ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा भी अपने यूजर चार्ज का भुगतान कर सकेंगे।इसमेंअपने पते और स्थान के साथ एक उपयोगकर्ता के रूप में हर घर का एक व्यक्तिगत खाता होगा ।नगर निगम के उपयोगकर्ता शुल्क दिशानिर्देशों में सूचीबद्ध शुल्क के अनुसार व्यक्तिगत खाते का मासिक इनवॉइस मैन्युअल और स्वचालित रूप से जनरेट करेंगे।उपयोगकर्ता अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करते समय बिलिंग और खाता जानकारी ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसमें कई भुगतान विकल्प जैसे कि कैश, पेटीएम, यूपीआई – बीएचआईएम, नेटबैंकिंग आदि की सुविधाओं को भी जोड़ा गया है।किसी भी तरह की समस्या होने पर नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 9118003135292 पर कभी भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैै।
महापौर अनिता ममगई के अनुसार एक मोबाइल ऐप भी उपयोगकर्ताओं के लिए बनाई जा रही है।इसमें उपयोगकर्ता अपने बिल और खाते की जानकारी ऑनलाइन कभी भी देख सकते हैं।इस अवसर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, रमेश रावत, आनंद शशांक सिंह,पार्षद रश्मि देवी, लक्ष्मी रावत,विपिन पंत,गुरविंदर सिंह, विजय ,बडोनी,वीरेन्द्र रमोला, अनिता प्रधान,राजेन्द्र बिष्ट,सुभाष बाल्मीकि,सुनील उनियाल,ममता नेगी, रोमा सेहगल,रविन्द्र राणा, प्रकान्त कुमार , प्रदीप धस्माना,अक्षय खेरवाल, यसवंत रावत,मदन कोठरी, प्रकान्त कुमार,हेमलता चौहान, प्रमिला त्रिवेदी, बीना रावत,सरिता बिष्ट, परीक्षित मेहरा गौरव कैंथोला, अमित सिंह,आशीष नेगी , धीरेंद्र आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com