देहरादून :
भाजपा सरकार में दर्जा धारी मंत्री रहे रविंद्र जुगलान भाजपा का दामन छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं। कई सालों से उत्तराखंड के जन मुद्दों व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले रविंद्र जुगलान का भी भाजपा से मोहभंग हो गया है। जिसके चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी मैं जाने का फैसला किया है। रविंद्र जुगलान के आप में शामिल होने के बाद पार्टी को एक मजबूत नेता मिल जाएगा। भारतीय जनता पार्टी को झटका लगने वाला है। भाजपा के तेज तर्रार व बेबाक वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलकारी रविंद्र जुगरान आज यानी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे। रविंद्र जुगरान ने भी इसकी पुष्टि की है। ड़ीएवी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष रहे रविंद्र जुगरान उत्तराखंड़ राज्य निर्माण आंदोलन का एक जाना–पहचाना नाम हैं। उत्तराखंड़ आंदोलन के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। भाजपा की खंड़ूड़ी व निशंक सरकार के समय वह दर्जाधारी राज्यमंत्री यानी राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष व युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष रहे। जुगरान जनहित के मुद्दोंंं को लेकर संघर्ष करने और उन्हें मुकाम तक ले जाने की कोशिशों के लिए मशहूर रहे हैं। बेरोजगारों‚ छात्रों के हित से जुड़े मामलों और भ्रष्टाचार के कई मामलों में उन्होंने जनहित याचिका दायर कर सरकारों से कार्रवाई तक कराई। मिसाल के तौर पर समाज कल्याण की छात्रवृत्ति मामले में अब तक भष्टाचारियों के विरुद्ध एसआईटी का गठन हो या अन्य जो भी कार्रवाई हुई है वह रविंद्र जुगरान की पहल से ही हुई है। जुगरान उन मामलों में भी बेबाकी से बोलते रहे हैं जिनको लेकर अक्सर सत्ता पक्ष के नेता बचते हैं। जुगरान ने भ्रष्टाचार के मामलों में भाजपा में रहते हुए भी अपनी सरकार को भी नहीं बख्शा। मौजूदा सरकार को उनकी पहल के कारण अपने बहुत से फैसले बदलने पड़े इसलिए भाजपा भी उन्हें लेकर असहज दिखती रही है। उन्हें पिछले कुछ वर्षों से तरजीह नहीं दे रही है। बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी ७० सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत