देहरादून 28 दिसम्बर , उत्तराखंड कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा है, कि धर्म का किसानों के आंदोलन से कोई मतलब नहीं है धर्म और आंदोलन एक दूसरे से अलग हैं
आज किसानों की आड़ में कुछ कॉर्पोरेट व राजनीतिक दल भोले-भाले किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं इस आंदोलन को धार्मिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं तथा अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं
श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने लक्ष्य रखा है इसके लिए हम सभी कृतसंकल्पित है उसी दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है
केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए जो कानून बनाया है वह स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर बनाया है यदि इस पर कोई राजनीतिक दल अपने स्वार्थ लिए इसे धर्म से जोड़ता है वह उस राजनीतिक दल या व्यक्ति की छोटी मानसिकता को दर्शाता है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डीबीटी योजना के माध्यम से 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किये हैं ।यह हमारी सरकार की किसानों के प्रति संवेदनशीलता व उनके आर्थिक उत्थान के प्रयास को दर्शाता है लेकिन कुछ लोग आज इसको धर्म का मुखौटा पहनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं लेकिन वह राजनीतिक दल अपनी इस चाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि हमारे देश का किसान आज पूरे मन से हमारे केंद्रीय नेतृत्व श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास करता है
श्री उनियाल ने कहा कि विपक्षी दलों ओछी राजनीति बाज आना चाहिए। उन्होंने विपक्षियों से अपने राजनीतिक स्वार्थसिद्धि के लिए किसानों के आंदोलन को धर्म से न जोड़ने की अपील की है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत