कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं, जिसके कारण कई जगह जाम की स्थिति बन गई है. दिल्ली पुलिस सीमाओं पर हर वाहन की चेकिंग भी कर रही है. साथ ही अब प्रदर्शन स्थल पर मेडिकल कैंप लगाया गया है, ताकि कोरोना की जांच की जा सके. अब प्रदर्शन के मसले पर सरकार भी एक्टिव हो गई है, सोमवार को एक बार फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री अमित शाह से मिले.
भले ही प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और किसान आमने-सामने आए, लेकिन गुरु नानक जयंती के मौके पर जब प्रदर्शनकारियों ने अरदास की तो उसके बाद वहां तैनात जवानों को प्रसाद भी दिया.
अमित शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री
किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले बीती रात भी जेपी नड्डा के घर, अमित शाह-राजनाथ सिंह-नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई थी. सूत्रों की मानें, तो सरकार अभी तक अपने पुराने स्टैंड पर ही टिकी हुई है और किसान भी अपने स्टैंड से नहीं हट रहे हैं, यही कारण है कि गतिरोध जारी है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत