देहरादून :-
-उत्तराखंड की राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार श्री नरेश बंसल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया ।
-श्री बंसल ने नामांकन के 4 सेट जमा कराए।
-इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत प्रदेश महामंत्री श्री अजय कुमार सांसद श्री अजय भट्ट राज्य सरकार में मंत्री श्री मदन कौशिक डॉ.धन सिंह रावत प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विधायक व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
-आज प्रातः श्री बंसल ने डॉट मंदिर जाकर मां काली की पूजा की ।
-इसके बाद वे भाजपा प्रदेश कार्यालय है जहां भाजपा पदाधिकारियों, विधायकों कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंसी धर भगत ने कहा कि कि श्री नरेश बंसल को टिकट मिलना बड़े हर्ष की बात है ।वे हमारे पुराने कार्यकर्ता हैं और बैंक की नौकरी छोड़कर वह संगठन की सेवा में जुटे ।वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन और प्रदेश महामंत्री पद पर लंबे समय तक रहे तथा सरकार में भी विभिन्न पदों पर उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दी।भाजपा कार्यालय में शुभकामनाएँ देने वालों में प्रदेश सरकार में मंत्री श्री मदन कौशिक, डॉ धन सिंह रावत, सांसद श्री अजय भट्ट, पूर्व सांसद श्री तरुण विजय, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन श्री अनिल गोयल श्री खजन दास , महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, विधायक अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
-दोपहर में श्री बंसल मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत सांसद श्री अजय भट्ट श्री नरेश बंसल व अन्य कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
-इसके बाद वे विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया ।
-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री बंसल को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
-श्री बंसल ने टिकट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा गृह मंत्री श्री अमित शाह रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत