शहरी विकास मंत्री द्वारा अमित कुमार वत्स के साथ सफाई निरीक्षक के विवाद में निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर काम पर लौटे नगर निगम के सफाई कर्मचारी
ऋषिकेश- शहरी विकास मंत्री द्वारा उत्तरांचल स्वच्छता समिति के सदस्यों को नगर निगम के सफाई निरीक्षक प्रशांत कुकरेती द्वारा अमित कुमार वत्स के साथ हुए विवाद में मामले की निष्पक्ष जांच करा कर मामले के दोषी को सजा दिलाए जाने के आश्वासन पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।
घटना को लेकर सोमवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगई शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिली थी और उन्हें संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी थी। मामले का संज्ञान लेते हुए शहरी विकास मंत्री द्वारा महापौर को आश्वस्त किया गया कि घटना की निष्पक्ष जांच करा कर दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी जिसके लिए वह देहरादून जनपद के पुलिस कप्तान को आदेशित कर देंगे। इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने दूरभाष पर उत्तरांचल स्वच्छ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश खैरवार से भी बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।तीर्थ नगरी में त्योहारी सीजन में सफाई व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए निगम के तमाम सफाई कर्मचारी काम पर लौट जाएं ।शहरी विकास मंत्री के आश्वासन पर स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने अपने आंदोलन को स्थगित करने की बात कही। दोपहर करीब साढे बारह बजे नगर निगम पहुंचने पर महापौर द्वारा हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त करा दिया गया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह, कोतवाल रितेश शाह आदि मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत