देहरादून, कैबिनेट ने लगाई 18 मामलों पर मोहर
हिमालयन गढ़वाल विश्व विधायलयो का नाम बदल कर हुआ अटल बिहारी वाजपेयी गढ़वाल विश्व विद्यायल
आबकारी विभाग में ट्रेक एन्ड ट्रेस की व्यवस्था लागू
बिक्री के लिए विशेष होलोग्राम की व्यवस्था लागू
नासिक सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस के साथ अनुबंध किया गया
नागरिक सुरक्षा नियमावली 2020 को मिली मंजूरी
जल मूल्यों के निर्धारण लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति मदन कौशिक व धन सिंह होंगे सदस्य
अनुदान वाले अशासकीय राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय को अनुदान दिए जाने सम्बंधित मामलों पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी सरकार को देगी अपनी रिपोर्ट
महाविद्यालय छात्र निधि के जमा फंड को खर्च करने के लिए नियमावली मो मिली मंजूरी। निदेशक उच्च शिक्षा को होगा पैसा खर्च करने का अधिकार।
पिरूल नीति में संशोधन अब 1 रुपये प्रति किलो से बड़ा कर 2 रुपये प्रति किलो किया गया। 9225 सरकारी सस्ते गल्ले को दुकानों को डिजिटल किए जाने को मिली मंजूरी। सीएससी एसपीडी को दिया गया था काम शेष बची 1809 दुकानों को ब्रॉडकास्ट कन्सन्ट्रेट लिमिटेड को दिया गया
वर्ग 4 की भूमि के पट्टे के 1983 से अवैध कब्जेधारियों को 2004 सर्किल रेट के आधार पर 5 प्रतिशत सर्किल रेट के आधार पर मिल सकेगी
200 मीटर से 400 पर 10 प्रतिशत
400 से 1000 तक के 25 प्रतिशत
वर्ग 3 भूमि को रगुलाइज नही किया जाएगा
1 दिन के वेतन कटौती पर लगी रोक
सीएम मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस को छोड़ कर नही कटेगी सैलरी उत्तराखंड अधी प्रमाणि नियमावली को मिली मंजूरी कुंभ के 1 करोड़ तक के काम अखाड़ो की देख रेख में किये जाने के प्रस्ताव पर लगी मोहर।
143000 पर्यटन व्यवसाइयों को एक एक हजार रुपये दिए जाने के आदेश जारी। डीबीटी के माध्यम से खातो में भेजे जाएंगे धनराशि
खेल नीति 2020 को मिली मंजूरी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत