देहरादून 8 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड में कार्ययोजना की आधी ज़िला बैठकें आज सम्पन्न हो गई। शेष बैठकें 10 अक्टूबर तक पूरी हो जाएँगी।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्य योजना बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप प्रदेश में ज़िला स्तरीय कार्य योजना बैठके चल रही हैं । इनमें से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 18 में से 9 बैठकें सम्पन्न हो गई। बैठकों में प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय कुमार प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार व श्री राजेंद्र भंडारी व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री ज्योति ग़ैरोला मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। जबकि वरिष्ठ नेता श्री विनय रोहिला, श्री वीरेन्द्र बिष्ट, डॉ मुनेंद्र व श्री कुंदन परिहार बैठक संयोजक हैं।आगामी बैठकों में भी यही पदाधिकारी मुख्यवक्ता व बैठक संयोजक रहेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भाजपा के 14 संगठनात्मक ज़िले हैं पर बड़े जिलों में दो-दो व अन्य में एक एक बैठकें तय की गई । इस प्रकार कुल 18 बैठकें होनी हैं। इनमें से देहरादून महानगर, नैनीताल, बाजपुर व रूद्रपुर( ऊधम सिंह नगर) कोटद्वार, टिहरी, रानीखेत, पौड़ी व अल्मोड़ा में बैठकें हो चुकी हैं। शेष में 10 अक्टूबर तक बैठकें कर ली जाएँगी।
डॉ भसीन के अनुसार इन बैठकों में ज़िला पदाधिकारी, ज़िला प्रशिक्षण टोली, मंडल प्रशिक्षण टोली, विधान सभा पालक व विषय हेतु चयनित वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शामिल हो रहे हैं।सभी बैठकें कोरोना सम्बन्धी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से शुरू होंगे और 10 नवम्बर तक चलेंगे।ये प्रशिक्षण वर्ग सभी 252 मंडलों में आयोजित किए जाएँगे।P
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत