देहरादून :-
कोरोना वैक्सीन को लेकर एक राहत की खबर है, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के केईएम अस्पताल में ऑक्सफोर्ड की ओर से बनाई जा रही वैक्सीन कोविशील्ड का मानव परीक्षण किया जाएगा,ये परीक्षण तीन लोगों पर आज किया जाएगा केईएम सरकारी अस्पताल है और मुंबई का पहला अस्पताल है जहां किसी वैक्सीन का मानव परीक्षण किया जाएगा।
केईएम अस्पताल के डीन ने इस बात की जानकारी दी है। डीन ने बताया कि वैक्सीन ने लिए कुल 13 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी और इसमें से तीन लोगों को परीक्षण के लिए चुना गया है। ये वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की ओर से बनाई जा रही है। इसका नाम कोविशील्ड है।इसके अलावा एक दूसरे व्यक्ति को मानक परीक्षण के तहत प्लेसबो दिया जाएगा। इस वैक्सीन को पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ने बनाया है। इस वैक्सीन का आज यानि शनिवार को तीन लोगों पर मानव परीक्षण किया जाएगा। हालांकि इससे पहले मशहूर दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू करने का दावा किया था।
कंपनी ने बताया कि वैक्सीन ने शुरुआत में काफी अच्छे परिणाम दिए हैं और तीसरे चरण में इस वैक्सीन का 60,000 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए अमेरिका और बाकी की दुनिया में 200 जगहों को चुना गया है। वहीं जॉनसन एंड जॉनसन दुनिया की दसवीं ऐसी वैक्सीन है, जो मानव परीक्षण के स्तर पर पहुंच गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत