कृषि अध्यादेश और बेरोजगारी के मुद्दे पर आज आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज फव्वारा चौक से विधानसभा के लिए कूच किया, इन प्रदर्शनकारियों को रिस्पना पुल के समीप लगी बैरिकेडिंग पर रोक लिया गया,जिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियोें के बीच जम कर नोकझोंक होती रही, इसी धक्कामुक्की के दौरान पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद बैरिकेड पार कर आगे की तरफ निकलने में सफल हो गये ,लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे पकड़ लिया,इस दौरान काफी समय तक सारे प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर ही डटे रहे,
आप प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद का कहना था कि प्रदेश में विपक्ष की भूमिका कुछ भी नहीं है,इस समय विभिन्न मुद्दों को लेकर जो काम विपक्ष को करना चाहिए था वह नहीं कर रहा है,कांग्रेस नेताओं ने खुद को तो होम आइसोलेट कर लिया है जिस कारण जनता के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ही सड़कों पर उतर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय विपक्ष की भूमिका भी आम आदमी पार्टी ही निभा रही है,उंन्होनेबताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ कांग्रेस नेताओं के कार्यों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है,जिसके चलते वे सरकार के विरूद्ध नहीं जा सकते हैं, और प्रदेश में मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय कृषि बिल और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और इस पर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जनता और किसानों के साथ है,उंन्होने कहा कि यदि प्रदेश सरकार जनहित में काम करती है तो आम आदमी पार्टी उनका स्वागत करेगी अन्यथा जनता के साथ खड़े हो कर सरकार का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा, प्रदर्शन के दौरान महासचिव विशाल चौधरी, रजिया बेग, दीपक सेलवाल, मीना, मुकेश सिंह, ममला, रेनू, सलमा, लक्ष्मी, डिंपल सिंह तथा शिवनारायण आदि शामिल रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत