देहरादून, 30 अगस्त । भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत के कार्यकाल की प्रथम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 31 अगस्त को देहरादून में होगी जिसका उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री राम माधव करेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि कोविड काल में हो रही कार्यसमिति की बैठक शारीरिक व वर्चुअल दोनों के समावेश के साथ होगी । बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) , श्री शिव प्रकाश,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री श्याम ज़ाजू मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्रीय मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नकवी का मार्ग दर्शन भी मिलेगा। इनमें श्री राम माधव, श्री शिव प्रकाश, श्री ज़ाजू, श्री नकवी व प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत,वर्चुअल माध्यम से बैठक में सहभागिता करेंगे और मुख्यमंत्री श्री रावत बैठक स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बैठक के स्वरुप को अंतिम रूप दिया व जिम्मेदारियाँ तय की। व्यवस्था के अनुरूप देहरादून में एक होटल ( वायसराय इन) में कोविड नियमों के अनुरूप निर्धारित केवल 50 पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे जबकि पूरे प्रदेश में अन्य पदाधिकारी व प्रतिनिधि वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में अन्य कार्य के साथ दो प्रस्ताव भी पारित किए जाएँगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत