केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि अहम ढांचागत निर्माण के लिए भारत एक समन्वित रुख के साथ काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि देश में चल रहे रणनीतिक पुलों और सुरंगों से लेकर 22 ग्रीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद हम अगले दो साल में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों की कतार में आकर उन्हें टक्कर देंगे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एक इंटरव्यू में कहा, देश के भागों में कई रणनीतिक सुरंग और पुल बन रहे हैं। इसके अलावा 3.10 लाख करोड़ रुपये की लागत से 22 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। इनमें से 7500 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे अगले दो साल के अंदर चालू कर देने की योजना है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत