देहरादून :-
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने विधिवत रूप हवन व पूजा कर यमुना कॉलोनी स्थित आवास में गृह प्रवेश किया गया ।इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पूर्णरूप से पालन करते हुए सहभोज का भी आयोजन किया गया। गृह प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना व हवन के साथ किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत के निर्देशानुसार कोविड 19 संक्रमण काल के चलते कार्यक्रम में चिन्हित लोगो को ही आमंत्रित किया गया ।साथ ही बिना मास्क व बिना थर्मल टेस्टिंग के कार्यक्रम में प्रवेश नही दिया गया । थर्मल टेस्टिंग के पश्चात बिना मास्क वालों को मास्क उपलब्ध कराके ही कार्यक्रम में प्रवेश की इजाजत दी गई।
कोविड 19 के चलते कार्यक्रम में देहरादून में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी देहरादून जनपद के विधायकों व महानगर भाजपा की टीम को आमंत्रित किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश की श्रीराज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य , मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, राष्ट्रीय सह महामंन्त्री संग़ठन श्री शिवप्रकाश , प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू प्रदेश महामंन्त्री संगठन श्री अजेय कुमार महामंत्री श्री राजेन्द्र भंडारी श्री कुलदीप कुमार ने भी सहभोज में शामिल होकर प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत को नए घर मे प्रवेश की बधाई दी। इस अवसर पर श्री धन सिंह रावत, मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, श्री हरबंश कपूर , खजान दास , डॉ देवेंद्र भसीन, पुनीत मित्तल, विनोद सुयाल, बिपिन कैंथोला आदित्य चौहान, खिलेंद्र चौधरी, मनवीर सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर , केदार सिंह रावत नीरू देवी, मधु भट्ट , तरुण बंसल दीवान सिंह बिष्ट आदि अन्य विधायक व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत