प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ का गठन किया है। साथ ही एडीजी महिला एवं बाल विकास सुरक्षा का नया पद बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। दरअसल, विपक्षी दल कांग्रेस, सपा व बसपा लगातार प्रदेश सरकार को विभिन्न जिलों में हो रही घटनाओं के मद्देनज़र आड़े हाथों ले रही थीं। इसके इतर सरकार ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलों में पुलिस अधीक्षकों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसके बावजूद यह सिलसिला थम नहीं रहा था।लिहाजा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ का गठन करने को मंजूरी दे दी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत