उत्तराखंड कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर जो कि वतर्मान समय मे अति संवेदनशील क्षेत्र दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में बतौर उपायुक्त के पद पर तैनात हैं, डॉ. लंगर द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस 2020 को जिला पुलिस मैदान में ध्वजारोहण कर समारोह के दौरान सलामी लेते हुए प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयाँ दी गयी इस अवसर पर जिला पुलवामा में स्थानीय कलाकारों द्वारा देश भक्ति, सांस्कृतिक एवं देश भर में फैली कोरोना महामारी के बचाव हेतु
रंगा रंग कार्यक्रम के माध्यम जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को परेड के दौरान आयोजित झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया,व साथ ही उत्कृष्ट कार्य किये जाने वालों को सम्मानित भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमजनमानस की सोसियल डिस्टनसिंग के साथ बड़े पैमाने में भागीदारी देखी गयी। डॉ. लंगर द्वारा जिला पुलवामा में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल में शान्ति, सौहार्दपूर्ण एवं सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें आमजनमानस की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है। डॉ. लंगर द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जनमानस के सहयोग हेतु साधुवाद भी इस अवसर पर व्यक्त किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत