देहरादून 14 अगस्त । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डा देवेन्द्र भसीन ने कांग्रेस द्वारा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी की मृत्यु को लेकर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा व टीवी एंकर श्री रोहित सरदाना की गिरफ़्तारी की माँग की निंदा करते हुए कहा कि मौत पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत है ।लेकिन कुछ कहने से पहले कांग्रेस अपनी गिरेबान में झांक ले तो बेहतर है।
आज एक बयान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश मीडिया प्रभारी डा देवेन्द्र भसीन ने कहा कि भाजपा को भी कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी की मृत्यु पर गहरा दुःख है और वे दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिजनों को यह गहरा दुःख सहन करने की शक्ति दे इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। किंतु कांग्रेस नेता जिस तरह इस मामले पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा व टीवी एंकर श्री रोहित सरदाना के ख़िलाफ़ सुनियोजित अभियान चला रहे हैं और उनकी गिरफ़्तारी की माँग उठा रहे हैं वह निंदनीय है ।इतना ही नहीं कांग्रेस नेता षड्यंत्र के तहत श्री पात्रा व श्री सरदाना के ख़िलाफ़ अलग अलग स्थानों पर पुलिस को तहरीर भी दे रहे है। कांग्रेस नेताओं का यह कार्य भाजपा के ख़िलाफ़ उनकी बौखलाहट का परिणाम भी है।इससे उनमें मानवीय संवेदनाओं के नितांत अभाव व मौत पर राजनीति करने की प्रवृति का ही पता चलता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कुछ कहने से पहले अपनी गिरेबान में झांक लेना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस नेता जो श्री पात्रा पर उकसाने का आरोप लगा रहे हैं को याद होना चाहिए कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी हों या पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी हों ,ने और तो और प्रधानमंत्री जी को क्या कुछ नहीं कहा। साथ ही कांग्रेस नेता अपने बयानों व टीवी बहस में भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ खराब से ख़राब बात कहने से बाज नहीं आते ।
डा भसीन ने कहा कि टीवी की हर बहस एक ही प्रकार की होती हैं और आरोप प्रत्यारोप उसके हिस्सा है। इस बहस में कांग्रेस नेताओं की उत्तेजना,ग़ुस्सा, ख़राब शब्दावली का प्रयोग सभी देखते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री त्यागी की मृत्यु दुखद है। पर कांग्रेस अपने प्रवक्ता की मृत्यु पर राजनीति न करे तो उचित होगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत