देहरादून 12 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना का नाम लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व वाम दलों की जुगलबंदी को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की गहरी हताशा का प्रतीक बताया और कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई में जिन दलों के कोई योगदान नहीं दिया वे कह रहे हैं कि उनकी प्रताड़ना हो रही है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने आज कोरोना की आड़ में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व वाम दलों की बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें पहला आश्चर्य यह है कि वैश्विक महामारी कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में जिन दलों का ज़रा भी योगदान नहीं है वे एक साथ आ कर कह रहे हैं कि उनके ख़िलाफ़ ग़लत मुक़दमें हो रहे हैं । जबकि समाजवादी पार्टी व वामदल इस दौरान दृश्य से ही ग़ायब रहे हैं और कांग्रेस ने कोई योग दान नहीं दिया है अपितु कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई कई प्रकार से बाधा पहुँचाने की कोशिश करती रही है। दूसरी ओर प्रदेश की भाजपा सरकार व भाजपा संगठन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत के नेतृत्व में कोरोना के ख़िलाफ़ पूरी शक्ति से लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की यह जुगल बंदी वस्तुतः विपक्ष की हताशा का प्रतीक है। कोरोना का नाम लेकर ये दल अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैय्यारी कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि घोर विरोधी विचारधारा के चलते ये दल एक साथ खड़े होने की कसरत में जुट रहे हैं। यह अवसरवादी कसरत जनता भी जानती है और इसका खुलासा हो जाने से साफ़ हो गया है कि प्रदेश में विपक्ष कितनी ख़राब हालत में है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत