चम्पावत:
एसपी लोकेश्वर सिंह ने किया जिले के तमाम दरोगाओं को इधर से उधर।
धीरेंद्र कुमार होंगे अब चंपावत के नए कोतवाल।
बनबसा के एसओ जसवीर चौहान होंगे अब टनकपुर के नए थानाध्यक्ष।
चम्पावत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी अब होंगे बनबसा के प्रभारी निरीक्षक।
चम्पावत के एसएसआई दीवान सिंह जलाल बूम चौकी प्रभारी बनाए गए।
बूम चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी होंगे रीठा के थानाध्यक्ष।
रीठा के एसओ सुरेंद्र सिंह खड़ायत चम्पावत के एसएसआई बने।
मनिहारगोठ चौकी प्रभारी गीता गोला की तैनाती टनकपुर थाने में की गई।
टनकपुर थाने के एसआई तेज कुमार अब मनिहारगोठ चौकी प्रभारी होंगे।
बाजार चौकी प्रभारी विजय कुमार भेजे गए पाटी।
एसआई सोनू सिंह को बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया।
महिला एसआई मंदाकिनी राणा को थाना पाटी से लोहाघाट भेजा गया।
लोहाघाट की महिला उप निरीक्षक बबीता को कोतवाली चम्पावत भेजा गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत