प्रकाशनार्थ
देहरादून 10 अगस्त,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने दिनांक 9 अगस्त, 2020 की रात्रि हुई भारी बरसात के बाद देहरादून महानगर के कई इलाकों में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया तथा स्थानीय प्रशासन को आवष्यक दिशा निर्देश दिये।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित धरना कार्यक्रम के उपरान्त महानगर के आपदा प्रभावित गांधी बस्ती, पंचपुरी डालनवाला क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की तथा बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होने घटना स्थल से उपजिलाधिकारी देहरादून से दूरभाष पर वार्ता कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्यों में पीड़ितांे की सहायता कर आवष्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भी मांग की कि राज्यभर में हो रही भारी बरसात के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत उपलब्ध कराई जानी चाहिए। श्री प्रीतम सिंह ने देहरादून शहर के गोविन्दगढ़, टीचर काॅलोनी, मित्रलोक कालोनी, जवाहर काॅलोनी, श्रीदेव सुमन नगर में आपदा से हुए नुकसान की भी जानकारी प्राप्त की तथा प्रभावितों को उचित मुआबजा दिये जाने की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के साथ पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पार्षद आनन्द त्यागी, प्रवीन त्यागी, जागीर खान, अरूण कुमार आदि भी मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत