देहरादून , 7 अगस्त । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत ने कहा कि अब कांग्रेस ने भी मान लिया है कि मोदी जी का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता।
श्री भगत ने यह बात आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के बयान कि उत्तराखंड में अगले विधान सभा चुनाव में मोदी बनाम कांग्रेस न होकर कांग्रेस को त्रिवेंद्र बनाम कांग्रेस करना होगा।
श्री भगत ने कहा कि वे श्री हरीश रावत को उनकी इस ईमानदार स्वीकार्यता के लिए बधाई देते हैं कि मोदी जी का कोई मुक़ाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि जहाँ तक अगले विधान सभा चुनाव का सवाल है तो भाजपा हर प्रकार से चुनाव के लिए तैय्यार है, चाहे कांग्रेस किसी भी प्रकार से चुनाव लड़ना चाहे। साथ ही यह भी तय है कि प्रदेश में अगली सरकार भारी बहुमत से भाजपा की ही बनेगी।
श्री भगत ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह के इस बयान कि श्री राम मंदिर निर्माण जो न्यायालय के आदेश के कारण हो रहा है का भाजपा श्रेय ले रही है ,पर कहा कि आज जो स्थिति प्राप्त हुई है वह आर एस एस , विश्व हिंदू परिषद , भाजपा कार्यकर्ताओं के लम्बे संघर्ष व बलिदानों का परिणाम है। दूसरी ओर कांग्रेस ने तो भगवान राम का अस्तित्व मानने से ही इंकार कर दिया था और राम सेतु को काल्पनिक कहा था। कांग्रेस ने ये बाते कही ही नहीं अपितु अदालत में शपथ पत्र भी दिया था ।अब कांग्रेस पलटी मार रही है।
उन्होंने कांग्रेस कि कांग्रेस की वर्चुअल काँफ़्रेंस भाजपा की नक़ल है। कांग्रेस नेताओं के इस कथन कि वे श्री राजीव गांधी द्वारा की गई सूचना क्रांति का अनुसरण कर रहे हैं, पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो कांग्रेस को भाजपा से पहले वर्चुअल काँफ़्रेंस करनी चाहिए थी। लेकिन कांग्रेस भाजपा के बाद ही इनका आयोजन कर रही है। इसलिए साफ़ है कि वह भाजपा की नक़ल कर रही है । साथ ही उन्होंने कहा कि नक़ल के बाद भी कांग्रेस असफल सिद्ध हुईं है। क्योंकि सवाल यह है कि कितने लोग उनकी कांफ्रेंस से जुड़ रहे है। जहाँ भाजपा की काँफ़्रेंस से बीस बीस हज़ार लोग जुड़े वहीं कांग्रेस का आँकड़ा बीस है।
श्री भगत ने श्री हरीश रावत की गैरसैण यात्रा पर कहा कि श्री रावत को छपास रोग हो गया है । वे कोई न कोई ऐसा काम करने की कोशिश करते हैं जिससे वे खबरों में आ सके।यह यात्रा भी वैसी ही है । बाक़ी जो काम वहाँ अभी होने हैं वे हो रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत