देहरादून :- भाजपा ने कांग्रेस की वर्चुअल रैली को फ़्लॉप शो बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस मामले पर भाजपा की नक़ल तो की पर न उसके पास कार्यकर्ता हैं और न जनता कांग्रेस की कोई बात सुनने को तैयार है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस की वर्चुअल रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह फ़्लॉप शो था। कांग्रेस ने भाजपा की वर्चुअल रैलियों की नक़ल तो की पर कार्यकर्ताओं के भारी अभाव व जनता की उदासीनता के कारण यह प्रयास फ़्लॉप रहा अगर कांग्रेस इस बात से सहमत नहीं है तो वह इसका अधिकारिक डाटा सार्वजनिक करे।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अगले चुनाव में प्रदेश में सत्ता में आने का जो दावा कर रहे हैं वह मुंगेरी लाल के सपने से अधिक नहीं है । प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत के नेतृत्व में भाजपा मज़बूती से काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता पहले अपने बिखरे हुए घर और विधायक संख्या की दृष्टि से वर्तमान स्थिति को ही बचा ले तो यही बहुत बड़ी बात होगी।
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को प्रदेश में हो रहे विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहे तो यह उसकी नज़र का दोष है । पर जनता जनार्दन सब देख रही है और भाजपा के साथ है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत