देहरादून:-कांग्रेस द्वारा आज किए गए दावे कि कोरोना काल में कांग्रेस ने प्रदेश में गाँव गाँव में मुफ़्त खाना दिया, पर भाजपा ने सवाल किया कि कांग्रेस नेता ज़्यादा नहीं केवल 11 स्थान ही बता दे जहाँ उन्होंने ने करोना काल में मुफ़्त किचन चलाए।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि करोना काल में विधायकों से वेतन कटौती के मामले पर भाजपा विधायकों पर आरोप लगाने व इस दौरान पूरे प्रदेश में मदद पहुँचाने दावा करने वाली कांग्रेस केवल 11 स्थान ही गिनवा दे जहाँ उसके नेताओं द्वारा करोना काल में तीन माह मुफ़्त किचन चलाये गए।इसके अलावा कांग्रेस नेता यह भी बताने का कष्ट करें कि इस दौरान उन्होंने कितने पैकेट सूखे राशन के कब व कहाँ वितरित किए।साथ ही उनके द्वाराकितने सेनिटाइज़र व मास्क कब कब व कहाँ कहाँ बाँटे गए। कांग्रेस नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि उत्तराखंड सहित देश भर में रेल,बस आदि से अपने प्रदेशों को लौटे कितने लोगों को उन्होंने टिकट दिए और प्रदेश पहुँचने पर कहाँ कहाँ उनके लिए भोजन की व्यवस्था की । कांग्रेस को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री राहत कोष जिसका वे बार बार हिसाब माँगते रहे में उन्होंने चार आने भी जमा कराए या नहीं। साथ ही प्रधानमंत्री केयर्स फंड में भी चवन्नी का दान दिया या नहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में उत्तराखंड से लेकर पूरे देश में बाधा पैदा करने वाली कांग्रेस के नेता उत्तराखंड में विधायकों के वेतन कटौती पर जो सवाल उठा रही है उसे पता होना चाहिए कि भाजपा विधायक कांग्रेस से दो माह पहले से वेतन कटवा रहे हैं । जहाँ तक कटौती कम है उसके पीछे भी इस बात को लेकर असमंजस रहा कि कटौती मूल वेतन का तीस प्रतिशत होनी है या किसी अन्य आधार पर । पूरे देश में किसी भाजपा विधायक ने कोरोना हेतु वेतन कटौती का विरोध नहीं किया । किंतु उत्तराखंड सहित देश में अन्य स्थानों पर कांग्रेसी विधायक विरोध में रहे। वैसे उत्तराखंड में भाजपा विधायकों का कुल योगदान कांग्रेस से कई गुना अधिक है। इसके अलावा भाजपा विधायकों ने संगठन स्तर पर भी सहयोग किया है व अन्य कई प्रकार से सेवा कार्य भी किए हैं और आज भी सक्रिय हैं ।अभी भाजपा संगठन द्वारा किए गए सेवा कार्य अलग हैं जिनके आगे कांग्रेस ठहर ही नहीं सकती।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत