29 जुलाई को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे राफेल
कारगिल युद्ध के बाद से थी एयरफोर्स को एक और घातक युद्व विमान की दरकार,सुखोई-30 एमकेआई के बाद अब राफेल बढ़ाएगा एयरफोर्स की संहारक क्षमता को ,दुश्मनों के मंसूबे नेस्तनाबूद करने के लिए पांच लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस से 7,364 किमी का सफर तय करके बुधवार को अंबाला पहुंचेंगे। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन विमानों की अगवानी करेंगे। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल के आगमन को लेकर एहतियातन वायुसेना के ग्लोबमास्टर, चिनूक, हरक्युलिस, एएन-32 विमानों और हेलिकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं।
More Stories
सुध्दोवाला में फॉरेस्ट के अधिकारी मिलकर कर रहे नदी की भूमि में अवैध प्लाटिंग,जिला प्रशासन हुआ खामोश
CM ने ख़ुद PPE किट पहन कर अस्पताल का लिया जायज़ा
बिग ब्रेकिंग : रूस ने की तैयार कोरोना की वैक्सीन !