जनपद पिथौरागढ़ से कॉलर द्वारा बताया कि झूला गांव जनपद पिथौरागढ़ थाना क्षेत्र नाचनी मदकोट मुनस्यारी रोड में बादल फटने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ तुरंत रवाना हुई,जिसमें सम्भावित 02 व्यक्ति मलबे दब गए थे जिन्हे निकाला गया है और और 5 से 6 मकान भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना है. उक्त सूचना DCR PTH द्वारा बताया कि यह घटना तांगा क्षेत्र के आसपास की है .कल सायं सर्चिंग समाप्ति तक एक व्यक्ति जोहार सिह पुत्र हयात सिह उम्र 30 वर्ष, का शव बरामद हो गया था, आज पुनः सर्चिंग जारी है
एक महिला विसना देवी पत्नी हयात सिह उम्र 55 वर्ष लापता है , वहीं दूसरी और कल कोटि त्यूनी मोटर मार्ग पर लालढांग के पास 1 पिकअप टोंस नदी में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है ,एसडीआरएफ टीम घटनास्थल को रवाना हुई।हरिपुर कोटी मार्ग पर विकास नगर से पिकअप गाड़ी ट्यूनी हिमांचल जा रही थी. पटेल के सामने से 500 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी जो सीधी टोंस नदी में जा समाई ,वाहन दुर्घटना ग्रस्त ने दो लोग सवार थे यह बताया जा रहा है ,एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई है जिसे निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र विकास नगर उपचार के लिए भेज दिया गया है,जो कि वाहन चालक बताया जा रहा है,वाहनस्वामी और चालक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं,
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत