देहरादून:- साकार हुआ सपना!– रंग लाई युवा ग्राम प्रधान ‘मोहन नेगी’ की मेहनत, निजमुला घाटी के दर्जनों गांवों में पहली बार घनघनाई फोन की घंटी..
सीमांत जनपद चमोली की बिरही-निजमुला घाटी के दर्जनों गांवों में पहली बार फोन की घंटिया घनघनाई। घाटी के एक दर्जन गांव आजादी के 73 बरस बाद संचार सुविधा से जुड गया है। जिस कारण पूरी निजमुला घाटी में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। शनिवार को इस संचार क्रांति का शुभारंभ राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होंने इस अवसर पर निजमुला घाटी के समस्त ग्रामीणों को संचार क्रांति से जुडने के लिए बधाई देते हुये कहा की वे निजमुला घाटी को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी हरसंभव मदद करेंगे।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद अनिल बलुनी द्वारा पूर्व में देश के उच्चसदन राज्यसभा में उत्तराखंड के सीमांत जनपदों के गांव में संचार सुविधा न होने की बात उठाई थी जिस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अनिल बलूनी को सदन में भरोसा देते हुए कहा था कि शीघ्र ही संचार कंपनिया उत्तराखंड के सीमांत व दूरस्थ गांव में दूर संचार की समुचित व्यवस्था करेगी ।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत