पौड़ी:
पौड़ी जनपद में जल्द ही एयरो स्पोर्ट्स (हवाई खेलों) की शुरुआत होने जा रही है।जिला योजना के अन्तर्गत प्रथम “पैरा मोटर” (Solo Paramotor) देहरादून पहुंच चुकी है।इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक एकाउंट से दी, उन्होंने मशीन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा एडवेंचर स्पोर्ट्स में युवाओं के लिए रोजगार की बहुत सम्भावनाएं हैं। इसे देखते हुए हमारी सरकार साहसिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिये अलग से प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। पौड़ी जनपद में जल्द ही एयरो स्पोर्ट्स की शुरुआत होने जा रही है।
जिला योजना के अन्तर्गत प्रथम “पैरा मोटर” (Solo Paramotor) देहरादून पहुंच चुकी है।इस मशीन को स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग के उद्देश्य से पौड़ी जिले के सतपुली, बांघाट, और खैरासैंण के लिये तैयार किया जा रहा है, व वर्तमान में “हिमालयन एरो सपोर्ट्स असोसिएशन” की टीम के द्वारा BSF ट्रेनिंग एरिया- देहरादून में ट्रायल किया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत