देहरादून- उत्तराखंड सचिवालय में कुछ ही दिन पहले महिला एवं बाल विकास अनुभाग में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद पूरे अनुभाग को ही अगले आदेशों तक सील कर दिया गया। जिसमें ख़ास बात यह है की अनुभाग में काम करने वाले और स्टाफ़ के साथ उनके परिजन भी संक्रमण की जद में आ गए है।
वहीं अब उत्तराखंड सचिवालय का एक और अनुभाग सील किया गया है। पंचायती राज अनुभाग 1 में समीक्षा अधिकारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉज़िटिव आइ है। बड़ी बात यह है कि समीक्षा अधिकारी के बड़े भाई की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉज़िटिव आ चुकी है। हालाँकि सचिवालय प्रशासन ने अनुभाग 1 को 4 दिन के लिए सील कर दिया है।
लेकिन सोचने वाली बात यह है की सचिवालय में प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार पर ही सभी की थर्मल स्कैनिंग हो रही है। जिसमें तापमान देखकर ही व्यक्ति को सचिवालय में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं सचिवालय में काम कर रहे दो स्टाफ़ के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद अब सचिवालय में भी कोरोना संक्रमण के ताज़ा हालात को लेकर कानाफ़ुसी होने लगी है की क्या वाक़ई में सब कुछ राज्य सरकार की पकड़ में है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत