कांग्रेस पार्टी फ्लोर टेस्ट के लिए व्हिप जारी करेगी और नियमों के अनुसार, उसका उल्लंघन करने पर विधायकों के अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब स्थिति साफ होने की जगह और उलझती जा रही है। इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट सचिन पायलट और गहलोत सरकार के बागी 18 विधायकों को स्पीकर से मिले नोटिस पर आज सुनवाई कर रही है। माना जा रहा है कि कोर्ट इस मामले में आज फैसला सुना सकती है। हाईकोर्ट ने पहले ही विधायकों के खिलाफ विधानसभा स्पीकर की तरफ से किसी भी कार्रवाई पर 21 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी थी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्पीकर की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नोटिस में विधायकों से पूछे गए सवालों को लेकर अभी भी फैसला बाकी है। सभी 19 विधायकों के अपनी निजी वजहें हो सकती हैं। इसलिए स्पीकर उन पर फैसला दे सकते हैं। सिंघवी ने कहा कि कोर्ट को स्पीकर के फैसले में दखल नहीं देना चाहिए।
इससे पहले राजस्थान एसओजी की टीम रविवार देर रात मानेसर स्थित उस रिजॉर्ट तक पहुंच गई, जहां बागी विधायकों को रखा गया है। हालांकि, इस टीम को अंदर जाने नहीं दिया गया। इसके बाद एसओजी की टीम रिजॉर्ट से वापस लौटी। जांच टीम को सुबह आने के लिए कहा गया। इससे पहले खबर आ रही थी कि सचिन पायलट खेमे के विधायकों को आईटीसी भारत होटल से किसी गुप्त जगह शिफ्ट किया गया है। होटल में विधायकों की सुरक्षा में लगे बाउंसर भी हटा लिए गए हैं। हालांकि, होटल आईटीसी भारत और होटल वेस्टर्न रिसॉर्ट कंट्री क्लब के बाहर हरियाणा पुलिस का पहरा लगा रहा।
राजस्थान में सियासी उठापटक का आज यानी 19 जुलाई को 10वां दिन है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड़ा ने दावा किया है कि हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए संजय जैन ने 8 महीने पहले मुलाकात की थी। गुडा ने कहा, ‘वह मुझे भाजपा ज्वाइन करवाना चाहता था। उसने वसुंधरा राजे से मिलने की बात कही थी। हालांकि, उस वक्त और भी एजेंट इसी काम में लगे थे, पर वे अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हुए।’ हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो वायरल होने के बाद संजय जैन को एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर देशद्रोह और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है।
कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुडा का कहना है कि संजय जैन ने आठ महीने पहले उनसे संपर्क किया था। उसने मुझसे वसुंधरा जी से मिलने को कहा था। उसके अलावा अन्य एजेंट भी थे लेकिन वह अपनी कोशिशों में सफल नहीं हुए। संजय जैन लंबे समय से सक्रिय था। गुडा ने कहा कि हमारे पास 100 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। अगर हमारे पास बहुमत नहीं होता तो भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग करती। उन्हें पता है कि हमारे पास बहुमत है इसलिए वह फ्लोर टेस्ट के लिए नहीं बोल रहे हैं।
सौ: जनसत्ता
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत