उत्तराखंड के जारी में मुनस्यारी में शनिवार देर रात को भारी बरसात होने के कारण कई महत्वपूर्ण पुल और पैदल मार्ग टूट गए हैं भारत से चीन को जाने वाला मुख्य मार्ग भी पिछले 14 घंटों से बंद पड़ा है दोपहर की बारिश के बाद शनिवार की रात फिर बारिश हुई है पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के एसडीएम कार्यालय से बरसाती नाला बहने लगा पानी के बहाव ने कार्यालय की दीवार को तोड़कर नालों का रुख बाजार की तरफ बदल दिया जिससे दुकानों और मकानों में मलवा घुस गया हालातों को देखते हुए रात में ही लोक निर्माण विभाग और प्राइवेट जेसीबी लगाकर नाले का रास्ता पलटा गया ।।
जानकारी के अनुसार मुनस्यारी के छोरी बगड़ क्षेत्र में चार मकान समेत कई मवेशी बह गए हैं नदी नालों के उफ़ान पर आते ही छोटे बड़े पुल जिला मुख्यालय से मुनस्यारी का संपर्क टूट गया है जिले में जौलजीबी मुंसियारी जाने वाले मार्ग पर बना संथाल पुल बह गया है थल से मुनस्यारी जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क बह गई है बरसात से एक दर्जन से ज्यादा मकान गिर गए हैं जबकि धापा गांव में एक बच्चे पर मकान गिरने से चोट आई है,चीन सीमा को जोड़ने वाला एक मुख्य मोटर मार और पैदल मार्ग पुल टूटने से चीन सीमा का संपर्क कट गया है पिछले 14 घंटे से चीन सीमा मार्ग बंद पड़ा है जिमी घाट का वैली ब्रिज और चिलम धार का पुल बह गया है और रास्ते में मलवा पड़ा है जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग पर डराती के पास ढकवा नदी पर बना पुल भी तेज पानी के भाव में बह गया जिस कारण मुनस्यारी का जौलजीबी मार्ग बंद हो गया है सभी मार्ग टूट जाने के कारण घटनास्थल पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी है ।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत