Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

भाजपा द्वारा उत्साहपूर्वक से मनाया गया हरेला पर्व


देहरादून: भारतीय जनता पार्टी द्वारा देहरादून व हल्द्वानी में वृक्षारोपण किया ।
प्रदेश कार्यालय देहरादून में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा किया गया इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला,बिनय गोयल कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा सह प्रभारी परितोष मुख्यमंत्री विशेष कार्याधिकारी उर्बादत्त भट्ट व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

वही दूसरी ओर हरेला पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं डीडीहाट विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल ने संयुक्त रूप से भाजपा पश्चिमी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर पाडली व कुरिया गाँव में वृक्षारोपण किया ।एवं श्री भगत ने समस्त उत्तराखंड वासियों को लोकपर्व हरला की शुभकामनाएं देते हुते कहा कि प्रकृति पूजन का प्रतीक “हरेला” लोक पर्व आज उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के कई क्षेत्रों में मनाया जाने लगा है, ।इसका एक सीधा और स्पष्ट कारण है कि हरेला ने समस्त मानवजाति को एक नेक मकसद से अपने साथ जोड़ा है, यह मकसद है प्रकृति को बचाने का, पेड़ लगाने का, धरती को हरा भरा बनाने का है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से योग का परचम पूरी दुनिया में फैला है, उसी तरह प्रकृति और लोक कल्याण के लोकपर्व हरेला के महत्व को भी पूरी दुनिया समझेगी और वो दिन दूर नहीं, जब हमारा लोकल हरेला, ग्लोबल बनेगा।
हरेला के महत्व बताते हुए श्री भगत ने कहा कि वैसे तो सावन में सभी जगह वृक्षारोपण किया जाता है, लेकिन उत्तराखंड में यह खास तरह से मनाया जाता है। हरेला को बो कर लोग विधिवत पूजा अर्चना करते हैं, हरेले के तिनकों को इष्ट देव को अर्पित कर अच्छे धन-धान्य, जानवरों की रक्षा और परिवार व मित्रों की कुशलता की कामना की जाती है, तथा हरेले के दिन व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देते हैं व इस दिन हम लोक कल्याण की कामना के साथ पौधे लगाते हैं, लोक-मान्यता है कि इस दिन पेड़ की टहनी मात्र के रोपण से ही उसमें जीवन पनप जाता है।
जागरुकता आने से गांव-शहर में फलदार व अन्य किस्म के पौधे लगाने की परम्परा ने एक जन आन्दोलन का रूप लिया है। इससे हरेला को नई पहचान मिली है।
उन्होंने यह भी बताया कि हरेले में सर्वे भवंतु सुखिना का भाव इसी में छिपा है, तभी तो हम कहते हैं, जी रैयां, जागी रैयां, यो दिन यो बार, भेटनै रैयां.. दुब जस पनपी जयां., अगास जस उच्च, धरती जस चकाव है जायां। अर्थात आप जीते रहें, जागरूक रहें, आपका वंश दूब की तरह फैले, आपका यश आकाश से ऊंचा हो, आपकी ख्याति धरती के समान फैले।
श्री भगत ने कहा कि हरेला को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं। भाजपा ने हरेले को अपने सालाना 6 प्रमुख कार्यक्रमों में जगह दी है। हरेले के दिन भाजपा के प्रत्येक ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर के कार्यालय में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी तरह राज्य सरकार भी हरेला पर्व पर व्यापक वृक्षारोपण अभियान चला रही है। हरेले के दिन राज्य सरकार ने अवकाश भी घोषित किया है। ताकि हम अपने लोकपर्व को अपने रीति रिवाजों से मना सकें।

श्री भगत ने कहा कि वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी समस्या जलवायु परिवर्तन की है। इन समस्याओं से निपटने का जो सबसे बुनियादी रास्ता है वो है प्रकृति संरक्षण। और ये संदेश पूरी दुनिया को हरेले से बेहतर कोई नहीं दे सकता।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट जी, मंडल महामंत्री कमल पांडे जी, सुरेश गौड़ जी, नवीन चंद्र पडलिया जी, त्रिलोचन आर्या जी, नरेंद्र बिष्ट जी, सतवंत सिंह जी, परमवीर सिंह पम्मा जी, प्रदीप जोशी, हर्षित जोशी, दीपेंद्र कार्की, ललित जोशी, चंदन टनवाल,किरण गुणवंत, रब्बू गुणवंत, भय्यू टन वाल, जगदीश पड़ालिया, मुकेश पदलिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com