देहरादून 15 जुलाई ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य ऐतिहासिक हैं और इन कार्यों को गत एक माह में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया। श्री मोदी का कार्यकाल देश का स्वर्ण युग है जिसे इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। प्रेस वार्ता में श्री भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत द्वारा हर की पौड़ी पर गंगा जी को नहर घोषित करने पर उनके द्वारा माफ़ी माँगने को राजनीतिक नौटंकी बताया।
श्री बंशीधर भगत ने बताया कि कोरोना काल में है पार्टी द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों जिनमें भोजन , सूखा राशन , मास्क, सेनेटाइज़र आदि ज़रूरी सामग्री को लाखों की संख्या में जनता को वितरित किए जाने , रक्त दान आदि शामिल है के विवरण को लेकर भाजपा द्वारा मंडल, जिला व प्रदेश स्तर पर डिजिटल बुक तैयार की जा रही हैं ।इसके लिए सभी स्थानों पर यथास्थान जानकारी के लिए है तीनों महामंत्री श्री अजेय कुमार( महामंत्री संगठन) श्री कुलदीप कुमार व श्री राजेंद्र भंडारी प्रदेश के दौरे पर हैं ।यह दौरा 25 जुलाई तक चलेगा ।उन्होंने कहा कि कोरोना कालमें सावधानियों को ध्यान में रखते हुए हैं प्रदेश में दो वर्चुअल रैलियाँ आयोजित की गई जिन्हें केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह व केंद्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने संबोधित किया।इन रैलियों को क़रीब 20 लाख लोगों ने देखा और सुना ।साथ ही सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल काँफ़्रेस आयोजित की गई जिनसे 21 लाख लोग जुड़े।इन रैलियों को मेरे अलावा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम ज़ाजू, सांसदों ,राज्य के मंत्रियों , भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री तरुण चुघ ,प्रदेश पदाधिकारियों आदि ने संबोधित किया।
श्री भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव है श्री हरीश रावत द्वारा अपने मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा को नहर घोषित किए जाने पर माफ़ी माँगने को राजनीतिक नौटंकी बताया और कहा कि माफ़ी माँगने से अपराध समाप्त नहीं हो जाता है ।श्री हरीश रावत ने कुछ लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए करोड़ों हिंदुओं की आस्था को आहत किया।अब उसके लिए वे माफ़ी माँग रहे हैं लेकिन इससे वे और कांग्रेस अपराध से मुक्त नहीं हो जाते ।जहाँ तक श्री रावत द्वारा प्रदेश की श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व की भाजपा सरकार से गलती ठीक करने की माँग की गई है वह भी नौटंकी है ।क्योंकि भाजपा सरकार तो कांग्रेस की हर गलती को ठीक कर ही रही है ।
उन्होंने श्री हरीश रावत के इस बयान कि वे राजनीतिक नर्तक हैं पर कहा कि इस समय राजस्थान में बहुत डुगडुगी बज रही है और मेरी उन्हें सलाह है कि पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी होने के नाते वे वहाँ जाकर ख़ूब नृत्य करें,उत्तराखंड का पीछा छोड़ें और यहाँ कोरोना फैलाने का कार्य को बंद करें।
पत्रकारों के प्रश्न पर श्री भगत ने बताया बताया कि कोरोना की वजह से पार्टी के मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा अभी तक नहीं की गई थी ।लेकिन यदि अगस्त तक स्थितियां सामान्य नहीं हो पाईं तो अगस्त में उनकी घोषणा कर दी जाएगी।
भाजपा उत्तराखंड द्वारा आयोजित यह प्रेस वार्ता वर्चुअल रूप में हुई जो अपने आप में पहला व सफल प्रयोग था।इसका संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री विपिन कैंथोला, श्री विनोद सुयाल, सह मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान व प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक श्री शेखर वर्मा मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत