देहरादून :
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत द्वारा प्रदेश मीडिया व सोशल मीडिया की प्रदेश टीम के साथ बैठक की बैठक का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र भसीन ने किया डॉक्टर भसीन ने प्रदेश मीडिया द्वारा पूर्व में बैठकों का ब्यौरा दिया व मीडिया टीम द्वारा तय किये गए कार्यों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया ।।
प्रदेश बैठक का मुख्य उद्देश मीडिया व सोशल मीडिया की टीम को प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूती से संबंधित था इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कुछ बिंदुओं पर दिशा निर्देशित किया गया प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आगामी 15 दिनों में पूर्व से निर्धारित प्रदेश मीडिया की टीम में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी तथा प्रवक्ताओं को जो जिले की जिम्मेदारी दी गई है वह संबंधित जिलों में आने वाली विधानसभाओं में जाकर या दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर मंडल के शक्ति केंद्रों की बैठक को सुनिश्चित कर बूथ स्तर पर मीडिया व सोशल मीडिया को मजबूती प्रदान करें ।।
बंशीधर भगत ने बताया कि कुरौना काल को देखते हुए आज हमें संपूर्ण रुप से इंटरनेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आम जनता व अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना है इसके लिए हमारा संचार वह संपर्क तंत्र पूर्ण रूप से मजबूत होना चाहिए तथा प्रदेश व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय निरंतर बना रहना चाहिए बंशीधर भगत ने कहा कि संपर्क या बैठकों से जो डाटा एकत्रित होकर आएगा वह 15 दिन के भीतर प्रत्येक जिले के प्रभारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी के पास एकत्रित करना होगा ताकि आगामी समय में एक रणनीति के तहत इस कार्य पर किया जाए इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल व विनय गोयल ने भी अपने सुझाव बैठक में रखें बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला नवीन ठाकुर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल मनवीर चौहान सुनील सैनी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी श्री डंगवाल सरकार में मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट दर्शन रावत मीडिया समन्वयक सुबोध भंडारी वह मीडिया टीम के पदाधिकारी मौजूद थे ।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत