देहरादून में दिनभर माैसम साफ रहा। वहीं, शाम होती ही बादल छा गए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत, उत्तरकाशी बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्जना के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने प्रदेश में 10 अगस्त से 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी भी किया है।
गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत