चंपावत के एक दूरस्थ गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं। छात्राओं की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल लाया गया है।
हादसा बुधवार का है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुड़म के सकुनी तोक निवासी कविता (16) और अनीता (17) सूखीढांग-डांडा-मीडार से हर रोज की तरह अपनी अन्य सहेलियों के साथ घर आ रही थी। इस दौरान उन्होंने सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से लिफ्ट मांगी और उसमे चढ़ गई। लिफ्ट मांगने वालों में 10 छात्राएं शामिल थी।
बताया जा रहा है कुछ दूर जाकर मोड़ पर कविता और अनीता का संतुलन बिगड़ गया और वो पहिए के नीचे आ गिरी। पहिए के नीचे आने से दोनों छात्राओं की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने दोनों मृतका के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्कूल नहीं होने से बुड़म की यह छात्राएं 12 किलोमीटर दूर तलियाबांज स्कूल जाती थीं। दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। साथ ही क्षेत्र में भी शोक की लहर छा गई है। अनीता 10वीं और कविता नौवीं की छात्रा थी। क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होने के कारण घटना की जानकारी देर से मिली।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत