डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारोपियों को पनाह देने, हथियार उपलब्ध कराने और षड्यंत्र में शामिल चार लोगों को पुलिस ने पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक गुरुद्वारे का सेवादार भी शामिल है। बाबा तरसेम की हत्या का 10 लाख रुपये में सौदा हुआ था। हत्यारोपियों पांच लाख रुपये बतौर एडवांस ले चुके हैं। आरोपियों के पास घटना में प्रयुक्त दो कारें और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दबिश दी जा रही थी। इसके साथ ही वारदात में अन्य कौन कौन शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही थी।
बाबा के हत्यारों को दी थी शरण
एसएसपी ने बताया सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के चार सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपितों ने बाबा के हत्यारों को शरण दी थी। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने के दौरान स्थानीय डेरा सेवादार द्वारा आरोपियों को बाबा के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी।
हत्याकांड के आठवें दिन पुलिस ने दो हत्यारोपियों को शरण देने, हथियार उपलब्ध कराने और षड्यंत्र में शामिल चार लोगों को निगोही, शाहजहांपुर, यूपी निवासी दिलबाग सिंह, पीलीभीत निवासी अमनदीप सिंह उर्फ काला, तिलहर, शाहजहांपुर निवासी हरमिंदर उर्फ पिंदी और बाधे कंजा, करेली, पीलीभीत निवासी बलकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
एसएसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के हैं। एसएसपी ने बताया बाबा तरसेम सिंह के मुख्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है घटना के मुख्य आरोपित सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह के ऊपर लगभग 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत