मनीष खंडूरी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। कल ही उन्होंमे कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। भाजपा में शामिल होने के बाद मनीष खंडूरी ने बताया कि अब उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन क्यों किया।
कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और अगले ही दिन उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनीष खंडूरी ने बताया कि उन्होंने बीजेपी क्योंज्वाइन की है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड का कोई विकास कर सकता है तो वो भाजपा है।
मनीष के पिता मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी भाजपा के खांटी नेता हैं और बहन ऋतु खंडूड़ी भूषण पार्टी विधायक होने के साथ उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों से मनीष भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। दो दिन पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के साथ नई दिल्ली में थे।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मनीष की मुलाकात पार्टी के केंद्रीय नेताओं से कराई। मनीष खंडूड़ी कुछ दिन बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। 10 मार्च के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड प्रवास पर आ सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत