लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का चुनाव प्रचार उत्तराखंड में तेज हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरकाशी के बड़कोट में भव्य रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोक जुटे।
इस रोड शो के बाद मुख्यमंत्री धामी ने लाभार्थी योजना सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और लाभार्थी महिलाओं को को सम्मानित किया।
पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा
सीएम धामी ने कार्यक्रम में पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि बड़कोट पेयजल योजना को घोषणाओं में शामिल किया जाएगा। इसके बाद सीएम धामी ने लाभार्थी महिलाओं को सम्मानित किया।
वहीं सम्मान समरोह में जुटे लोगों को संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा बीते दस वर्षों से देश में हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर लाभार्थी योजन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा 2014 में प्रधानमंत्री विदेश जाते थे तब उनका वहां पर सम्मान नहीं होता था क्यों तब तक हमारा पिछला नेतृत्व कमजोर था। उन्होंने कहा पहले सरकारी योजनाएं कुछ लोगों के लिए ही बनती थी लेकिन आज मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हो या विकास वो अंतिम छोर तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा भाजपा सरकार ने महिलाओं को लखपती दीदी बनाया गया।
जो काम भारत में कोई नहीं कर सकता वो PM ने किया है : CM
सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी ने वो काम किया है जो आजाद भारत में कोई नहीं कर सका। उन्होंने कश्मीर के अंदर 370 समाप्त कर दी है। उनके नेतृत्व में रामलला का मंदिर भी बना। सीएम ने कहा निश्चित तौर पर “मोदी जी के परिवारजन” लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा आजाद भारत में पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक दिए। कुछ लोग कहते हैं की मोदी का परिवार नहीं है। मोदी का परिवार पूरा देश है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत